पूर्व विधायक सुभाष पासी की बहू ने की आत्महत्या: कमरे में पंखे से लटका मिला भतीजे की पत्नी का शव, एक दिन पहले पति से हुआ था विवाद
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 03:34 AM (IST)

Ghazipur News, (मो०आरिफ): जिले के सैदपुर में पूर्व विधायक सुभाष पासी के भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोती पासी की बहू पूनम ने शनिवार शाम को घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूनम की उम्र 22 वर्ष थी। घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहियां गांव में हुई। मोती पासी के अनुसार, घटना के समय वह अपने 11 महीने के पोते वेद को घर के बाहर संभाल रहे थे।
बता दें कि पूनम की शादी विधायक के भतीजे विनीत पासी के साथ 2023 में मरदह क्षेत्र के सेवठा गांव से हुई थी। दंपति का 11 माह का एक बेटा भी है। जानकारी के अनुसार, मृतका का अपने पति से एक दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वालों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के ससुर मोती पासी देवकली ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जतायी है।
पूनम के भाई दिनेश के साथ पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। नंदगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।