धोखाधड़ी केस: अरेस्ट स्टे मिलने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे अंसारी के दोनों ''लाल'', दर्ज कराया बयान
punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 06:39 PM (IST)

लखनऊः पंजाब की रोपण जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के दोनो बेटे अब्बास और उमर अंसारी लखनऊ हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। दोनों धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज करवाने विवेचक के पास पहुंचे हैं। बता दें कि दोनों अरेस्ट स्टे मिलने के बाद पुलिस के सामने पेश हुए हैं।
बता दें कि फर्जी कागजातों से संपत्ति पर कब्ज़े और अवैध निर्माण को लेकर दोनों पर धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज है । केस जिला प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई थी। हाईकोर्ट से अब्बास और उमर को अरेस्ट स्टे मिला हुआ है।