पीलीभीत पहुंची मेनका गांधी ने वितरित किए गैस व बिजली के मुफ्त कनेक्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 01:16 PM (IST)

पीलीभीतः पीलीभीत दौरे पर पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उनके द्वारा गोद लिए हुए 28 गांवों तक सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ ग्रामवासियों तक पहुंचा रही हैं।

मेनका गांधी ने कहा कि योजनाओं से वंचित गांवों में विद्युतीकरण, मुफ्त बिजली, गैस कनेक्शन, शौचालय, मुद्रा लोन, कृषि बीमा, जनधन और जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्र धनुष, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, स्वच्छ पेयजल आदि सभी जरूरी सुविधाएं लोगो को मिलें, इसके लिए वह प्रयासरत हैं। 

बता दें कि, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से उनका तत्काल निस्तारण भी कराया। साथ ही मेनका गांधी ने गैस व बिजली के मुफ्त कनेक्शन भी वितरित किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static