दोस्त ने फोन से चुराया गर्लफ्रेंड की प्राईवेट फोटो...लड़की को किया ब्लैकमेल, युवक ने हथौड़े से पीटकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:50 PM (IST)

मेरठ:  कहते हैं कि किसी भी इंसान पर हावी होने वाला जुनून उसे या तो कामयाबी के रास्ते पर ले जाता है या फिर बर्बादी के रास्ते पर ले जाता है । एक ऐसे ही जुनून में हुई वारदात का मामला सामने आया है मेरठ में जहां एक नाबालिक युवक ने जुनून में आकर अपने साथ पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को हथौड़े से पीट कर मौत के घाट उतार डाला । हत्यारे नाबालिग युवक को आने वाले जुनून की वजह थी उसकी गर्लफ्रेंड के फोटो मृतक युवक के द्वारा लेकर ब्लैकमेल करना जिसके चलते हत्यारे पर जुनून हावी हुआ और उसने 11वीं कक्षा के अपने साथ पढ़ने वाले युवक को बड़ी ही बेरहमी के साथ हथौड़े से पीट कर मौत के घाट उतार डाला । 

दरअसल , मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी का रहने वाला अभिनव 11वीं कक्षा का छात्र था । रोज की तरह कल शाम अभिनव अपने घर से कोचिंग के लिए निकला लेकिन जब कोचिंग से अभिनव घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों को फिक्र हुई और परिजनों ने उसकी तलाश की । जिसके बाद परिजनों ने अभिनव के साथ कोचिंग जाने वाले उसके दोस्त से उसके बारे में पूछा तो उसने अभिनव की जानकारी होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने अभिनव की गुमशुदगी के बारे में थाना पुलिस को जानकारी दी ।

मिलने के लिए बुलाया फिर ले ली जान 
पुलिस ने अभिनव के दोस्त से पूछताछ शुरू की तो शुरुआत में अभिनव के दोस्त ने पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया है लेकिन जब पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया । पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि अभिनव ने उसके मोबाइल से उसकी और उसके गर्लफ्रेंड के कुछ व्यक्तिगत फोटो निकाल लिए थे और उसके बाद अभिनव उसकी गर्लफ्रेंड को फोटो भेज कर उससे मिलने की जिद कर रहा था जिसकी जानकारी युवक को हो गई थी और इसी के चलते युवक ने अभिनव को मिलने के लिए बुलाया और फिर अपने साथ लेकर देहात क्षेत्र के थाना भावनपुर इलाके की काली नदी के पास पहुंचा और पहले से अपने साथ लाए हथौड़े से अभिनव के सिर पर एक के बाद एक कर कई बार कर डाले । जिसके चलते अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई । जिसके बाद हत्यारा युवक अभिनव के शव को छोड़कर वापस आ गया । 

हत्या करने वाला नाबालिग...पुलिस को मिला हथौड़ा
वहीं पुलिस ने हत्यारे युवक की निशान देही पर अभिनव का शव बरामद कर लिया है । साथ ही साथ हत्यारे नाबालिक युवक से आला ए कत्ल हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है । वहीं पुलिस ने हत्यारे युवक की निशानदेही पर मृतक अभिनव के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । लेकिन जैसे ही अभिनव का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा तो गुस्साए परिजनों ने अभिनव के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया , जिन्हें समझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह गुस्साए परिजनों को समझा बूझकर शांत कराते हुए जाम खुलवाया । 

वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों को कहना है कि हत्यारा युवक मृतक नाबालिक के साथ पढ़ने वाला छात्र है और उसके निशान देही पर मृतक युवक के शव के साथ-साथ आला ए कत्ल भी बरामद कर लिया गया है । साथ ही पुलिस अधिकारियों का ये भी कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि हत्याकांड को अंजाम देने में और कौन-कौन शामिल था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static