देवी-देवताओं की फोटो जलाकर पैर सेंक रहा था युवक, वीडियो वायरल ही पुलिस ने किया इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 01:56 PM (IST)

महराजगंज ( मार्तण्ड गुप्ता ): यूपी के महराजगंज जनपद के परसमालिक थाना क्षेत्र पड़ौली गांव से देवी देवताओं की फोटो जलाकर पैर सेकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सनातन प्रेमियों समेत हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसके बाद पुलिस आनन फानन में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
PunjabKesari
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह आरोपी व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार जो जाति से हरिजन है वह माता नवदुर्गा की फोटो आग में जलाकर स्वाहा स्वाहा का उच्चारण कर रहा है साथ ही साथ आग में जलती देवी चित्र को पैर दिखा कर ठंड से बचने का ढोंग कर रहा है। यही नहीं आरोपी व्यक्ति वीरेंद्र ने इस पूरे वीडियो को अपने फेसबुक पर पोस्ट कर वायरल भी कर देता है जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन काफी आक्रोशित हो जाते हैं और आरोपी के ऊपर कार्यवाई की मांग करने लगते हैं। आनन फानन में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई में जुट गई है ।
PunjabKesari
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने इस पूरे मामले को लेकर आक्रोश जताया है और कहा है कि इस तरह की घटना कही न कही सनातन धर्म को ठेस पहुचाने का कार्य किया है और कही न कही अगर पुलिस समय से कार्यवाई नही करती तो उस गांव में एक बड़ी घटना हो सकती थी । नौतनवा सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static