सोशल साइट पर हुई दोस्ती, युवती ने डॉक्टरों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 07:53 PM (IST)

बस्ती: सदर कोतवाली के कैली अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर युवती से गैंगरेप का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों डॉक्टरों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि कैली हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर सिद्धार्थ ने लखनऊ की एक युवती से सोसल नेटवर्किंग के जरिए दोस्ती की। फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती को डॉक्टर सिद्धार्थ ने मिलने के लिए बस्ती के कैली हॉस्पिटल में बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कैली छात्रावास में डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉक्टर कमलेश और डॉक्टर गौतम ने गैंगरेप किया। युवती ने पुलिस पर भी मामला दर्ज न करने और टालमटोल करने समेत कई अन्य आरोप लगाया है। 

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: सीओ
सीओ आलोक प्रसाद ने बताया कि लखनऊ की युवती ने प्रार्थना पत्र दिया कि डॉक्टर सिद्धार्थ से उसका सोसल साइट के माध्यम से उनका पिछले साल दिसंबर में संपर्क हुआ था। इस साल अगस्त में डॉक्टर सिद्धार्थ ने उसे बुलाया और अपने अन्य दो डॉक्टर साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का मेडिकल करा कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static