‘मुस्कान से दोस्ती मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी’… जेल में बदल रही साहिल की सोच; मैनेजर की नौकरी करने वाला बना किसान, रोज कमा रहा 40 रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:01 PM (IST)

Meerut News: एक समय मैनेजर की नौकरी करने वाला साहिल, जो सौरभ हत्याकांड के चलते जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा, अब एक नई राह पर है। नीले ड्रम में पति की लाश छिपाने वाले इस चर्चित मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल मुख्य आरोपी थे। दोनों फिलहाल मेरठ जेल में सजा काट रहे हैं।

साहिल को प्रतिदिन 40 रुपए मिलता है मेहनताना
जेल में बिताए जा रहे समय ने साहिल की जिंदगी की दिशा बदल दी है। उसने नशे की लत छोड़ दी है और अब वह खेतों में काम कर रहा है। जेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, साहिल नियमित रूप से जेल परिसर में खेती करता है और उसे प्रतिदिन 40 रुपये मेहनताना दिया जाता है। महीने भर में उसे छुट्टियों को छोड़कर लगभग 900 से 1000 रुपये तक मिलते हैं।

अब मैं खुद को बेहतर इंसान बनाना चाहता हूँ...साहिल
जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल अब फसल, बीज और मौसम की जानकारी रखने लगा है। सिंचाई से लेकर जुताई तक वह हर काम में खुद शामिल होता है। मिट्टी से जुड़कर वह अपने जीवन को सुधारने की कोशिश कर रहा है। साहिल ने जेल में बातचीत के दौरान कहा, "मुस्कान से दोस्ती करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। उसी के कारण मैं अपराध के रास्ते पर चला गया। अब मैं खुद को बेहतर इंसान बनाना चाहता हूँ।" जहाँ साहिल के परिवार के सदस्य, जैसे उसकी नानी और भाई, उससे मिलने जेल आते हैं, वहीं मुस्कान के परिवार से कोई भी अब तक उससे मिलने नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static