लखनऊ में G-20 सम्मेलन की शुरुआत, CM योगी बोले- भारत की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है UP
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 10:33 AM (IST)
लखनऊ: नवाबों की नगरी लखनऊ में आज जी 20 सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। जी 20 की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जी 20 के लिए आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत है। सबसे अच्छा जल संसाधन यूपी के पास है। PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। यूपी भारत की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। कोविड प्रबंधन में भी यूपी सबसे बेहतर रहा है।