गैंगरेप की शिकार छात्रा ने की आत्महत्या, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 04:56 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ की तहसील सरधना के देहात क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ कर लौट रही कक्षा नौ की एक छात्रा को चार युवकों ने बंधक बना कर अगवा कर लिया और एक सुनसान हवेली में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।  छात्रा ने घर पहुंच कर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गांव कपसाड़ निवासी करीब 14 वर्षीया किशोरी ब्रहस्पतिवार देर शाम गांव में ट्यूशन पढ़ कर घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान उसे गांव के ही चार युवकों ने अगवा कर लिया और पास की एक सुनसान हवेली ले गये जहां उसके साथ बलात्कार किया। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि किशोरी के घर से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लखन और उसके तीन साथियों पर बलात्कार का आरोप है। इसी के आधार पर मुख्य अभियुक्त लखन समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लखन और विकास को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static