Chitrakoot Crime News: नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप, 6 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 07:37 PM (IST)

चित्रकूट: धर्मनगरी चित्रकूट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक नाबालिग किशोरी के साथ पांच आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। दरअसल, पीड़िता  मां के साथ बरौंधा थाना क्षेत्र स्थित गांव से इलाज करवाने चित्रकूट गई हुई थी। नाबालिग किशोरी को मां ने शाम हो जाने के कारण बांदा निवासी पूर्व में परिचित युवक मनोज यादव पिता मोहन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सोहाना के पास छोड़कर वापस अपने गांव लौट गई।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि बाद में परिचित युवक मनोज नाबालिग किशोरी को भरत घाट ले जाया गया जहां वह दोनों रात तकरीबन 1:00 बजे अस्त व्यस्त हालत में सो रहे थे। तभी शराब के नशे में धुत पांचों आरोपी पहुंचे। दोनों को पकड़ कर दो अलग-अलग नावों में बिठाकर ले गए। इसके बाद दूसरी नाव से नाबालिग किशोरी को बीच धार में ले जाकर के पांचों आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया तथा दुष्कर्म करने के बाद दोनों को पुनः भरत घाट में छोड़ दिया।

पीड़िता अपने साथी युवक के साथ चित्रकूट थाने पहुंची उसके बाद आप बीती पुलिस को बताई। पीड़िता की तहरीर पर  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उसके तीन घंटे बाद ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी 6 आरोपियों के विरुद्ध  आईपीसी की 363,366,376,376D,506, पास्को एक्ट की धारा 3/4,5/6, और 305 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static