धर्मनगरी चित्रकूट हुई शर्मसार: नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप, दुष्कर्म के पांचों आरोपियों सहित नाबालिग का प्रेमी भी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 01:15 PM (IST)

चित्रकूट(वीरेंद्र शुक्ला): धर्म नगरी चित्रकूट (Chitrakoot) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नाबालिग किशोरी (Minor Teenager) के साथ मंदाकिनी नदी (Mandakini River) किनारे भरत घाट (Bharat Ghat) में बीती रात्रि दुष्कर्म (Rape) की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें चित्रकूट पुलिस (Chitrakoot Police) द्वारा दुष्कर्म के पांचों आरोपियों सहित नाबालिग किशोरी के प्रेमी (Lover) को भी गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

PunjabKesari

बरौंधा थाना क्षेत्र स्थित गांव से मां के साथ इलाज करवाने चित्रकूट पहुंची थी नाबालिग किशोरी
मिली जानकारी के मुताबिक, बरौंधा थाना क्षेत्र स्थित गांव से मां के साथ इलाज करवाने चित्रकूट पहुंची नाबालिग किशोरी को मां ने शाम हो जाने के कारण बांदा निवासी पूर्व परिचित युवक मनोज यादव पिता मोहन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सोहाना के पास छोड़कर वापस अपने गांव लौट गई। इसके बाद परिचित युवक मनोज नाबालिग किशोरी को भरत घाट ले गया। जहां वह दोनों रात तकरीबन 1:00 बजे अस्त व्यस्त हालत में सो रहे थे। तभी शराब के नशे में धुत पांचों आरोपी क्रमशः विनोद निषाद पिता रज्जू निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी केवटरा नयागांव चित्रकूट,राम गोपाल पिता कैलाश उम्र 23 वर्ष निवासी कटरा गूदर कर्वी चित्रकूट यूपी,मोहित निषाद उर्फ गोलू पिता मुनेश निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी नयागांव चित्रकूट,पंकज जोशी उर्फ रम्मत पिता छंगू जोशी उम्र 18 वर्ष निवासी चौगलिया सीतापुर चित्रकूट यूपी और संतोष कुशवाहा उर्फ बच्चू पिता राम मिलन उम्र 20 वर्ष निवासी केवटरा नयागांव चित्रकूट भरत घाट पहुंचे। पांचों आरोपी दोनों को पकड़ कर दो अलग-अलग नावों में बिठाकर ले गए।

PunjabKesari

5 आरोपियों द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ दिया गया सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम
आपको बता दें कि इसके बाद दूसरी नाव से नाबालिग किशोरी को बीच धार में ले जाकर के पांचों आरोपियों द्वारा किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया तथा दुष्कर्म करने के बाद दोनों को पुनः भरत घाट में छोड़ दिया। जिसके बाद नाबालिक किशोरी अपने साथी युवक के साथ सुबह तकरीबन 5:00 बजे चित्रकूट थाना पहुंची। वहां उसने सारी बातें पुलिस को बताई। जिसके बाद चित्रकूट एसडीओपी द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया। और सभी पांचों आरोपियों को महज 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी 6 आरोपियों के विरुद्ध  आईपीसी की 363,366,376,376D,506, पास्को एक्ट की धारा 3/4,5/6, और 305 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static