आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर छात्रा के साथ गैंगरेप, झाड़ियों में खींचकर 3 लड़कों ने घंटों तक की दरिंदगी...आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 12:20 AM (IST)

आगरा, Gangrape: उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक कुबेरपुर कट पर एक छात्रा के साथ कथित रूप से तीन घंटे तक सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से औरैया की रहने वाली 12वीं की छात्रा नोएडा में रहकर एक फर्म में काम करती थी। उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा के कारण वह कुछ दिन पहले ही घर लौटी थी, लेकिन फर्म के मालिक के कुछ पैसे उसके पास रह गए थे, जिन्हें लौटाने वह नोएडा गयी थी।
ड्राइवर ने सुनसान जगह पर ले जाकर वाहन रोक दिया
छात्रा से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात नोएडा से घर लौटने के लिए वह यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर 37 से शेयरिंग वाले ईको गाड़ी में सवार हो गई। उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे ईको यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा में कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची, जहां बाकी लोग उतर गए। ईको चालक ने छात्रा से कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है और रात में कुबेरपुर से दूसरा वाहन मिलने में उसे दिक्कत होगी, यह सुनकर छात्रा उसके साथ एत्मादपुर तक जाने के लिए बैठ गई। थोड़ी दूर जाते ही ड्राइवर ने अपने दो साथियों को बुला लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुबेरपुर से आगे बढ़ते ही वह सुनसान जगह पर ले जाकर वाहन रोक दिया।
3 घंटे तक दरिंदों ने बारी-बारी से किया रेप
तहरीर के अनुसार, तीनों युवक उसे पकड़ कर झाडिय़ों में ले गए और सुबह चार बजे तक उसके साथ बलात्कार करते रहे। अंत में छात्रा को बदहवास हालत में फिरोजाबाद जाने के लिए एक आटो में बिठा दिया। छात्रा सुबह करीब सात बजे एत्मादपुर थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी (वेस्ट) सत्यजीत गुप्ता ने बताया, ‘‘छात्रा ने कहा कि वे आपस में टीटू, चाचा नाम ले रहे थे।'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने ईको सहित अन्य गाडिय़ों के ड्राइवरों से पूछताछ की और करीब एक घंटे बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नाबालिग को मारता रहा साहिल, देखती रही दिल्ली, Swati Maliwal बोलीं- इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा

Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल