आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर छात्रा के साथ गैंगरेप, झाड़ियों में खींचकर 3 लड़कों ने घंटों तक की दरिंदगी...आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 12:20 AM (IST)

आगरा, Gangrape: उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक कुबेरपुर कट पर एक छात्रा के साथ कथित रूप से तीन घंटे तक सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से औरैया की रहने वाली 12वीं की छात्रा नोएडा में रहकर एक फर्म में काम करती थी। उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा के कारण वह कुछ दिन पहले ही घर लौटी थी, लेकिन फर्म के मालिक के कुछ पैसे उसके पास रह गए थे, जिन्हें लौटाने वह नोएडा गयी थी।
PunjabKesari
ड्राइवर ने सुनसान जगह पर ले जाकर वाहन रोक दिया
छात्रा से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात नोएडा से घर लौटने के लिए वह यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर 37 से शेयरिंग वाले ईको गाड़ी में सवार हो गई। उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे ईको यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा में कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची, जहां बाकी लोग उतर गए। ईको चालक ने छात्रा से कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है और रात में कुबेरपुर से दूसरा वाहन मिलने में उसे दिक्कत होगी, यह सुनकर छात्रा उसके साथ एत्मादपुर तक जाने के लिए बैठ गई। थोड़ी दूर जाते ही ड्राइवर ने अपने दो साथियों को बुला लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुबेरपुर से आगे बढ़ते ही वह सुनसान जगह पर ले जाकर वाहन रोक दिया।
PunjabKesari
3 घंटे तक दरिंदों ने बारी-बारी से किया रेप
तहरीर के अनुसार, तीनों युवक उसे पकड़ कर झाडिय़ों में ले गए और सुबह चार बजे तक उसके साथ बलात्कार करते रहे। अंत में छात्रा को बदहवास हालत में फिरोजाबाद जाने के लिए एक आटो में बिठा दिया। छात्रा सुबह करीब सात बजे एत्मादपुर थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
PunjabKesari
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी (वेस्ट) सत्यजीत गुप्ता ने बताया, ‘‘छात्रा ने कहा कि वे आपस में टीटू, चाचा नाम ले रहे थे।'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने ईको सहित अन्य गाडिय़ों के ड्राइवरों से पूछताछ की और करीब एक घंटे बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static