गर्लफ्रेंड का बर्थडे, 12 गाड़ियों का काफिला, स्कॉर्पियो से DCP ऑफिस के पास स्टंट... पुलिस के हत्थे चढ़ा ये गैंगस्टर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:22 AM (IST)
कानपुर : कानपुर में गैंगस्टर अजय ठाकुर गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने के लिए 12 गाड़ियों के काफिले के साथ निकला। बिना नंबर प्लेट और हूटर बजाते काफिले ने DCP साउथ ऑफिस के पीछे स्टंट किए। जिसके बाद पुलिस ने अजय ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। दबिश के दौरान वह छज्जे पर लटक गया और सुसाइड की धमकी दी। अजय ठाकुर ने पुलिस पर ईंट से हमला किया और खुद के सिर पर ईंट मारकर घायल कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया। बता दें कि आरोपी पर दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।