UP STF के हाथ लगी बड़ी सफलताः  मथुरा से 4 करोड़ का गांजा किया बरामद, 9 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 01:20 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने मथुरा जिले से करीब 4 करोड़ का गांजा बरामद किया है। यूपी एसटीएफ ने मथुरा पुलिस के सहयोग से यह सफलता हासिल की है। जिसमें उन्होंने करीब 15 कुंतल से अधिक गांजा के साथ नौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह के सरगना की पत्नी और साली पहले से ही ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल में बंद हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मथुरा के मुगर्रा थाना क्षेत्र में नशा तस्करों का गिरोह सक्रिय है। सूचना के आधार पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम ने एक जाल बिछाकर पूरे गिरोह को पकड़ लिया। इस मामले में चार करोड़ का गांजा और नौ आरोपियों के गिरोह को पकड़ा गया है। न तस्करों से 15 कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है।

PunjabKesari

UP STF के हाथ लगी बड़ी सफलता
यूपी एसटीएफ ने आरोपियों से पूछताछ की तो इस दौरान आरोपियों ने बताया कि ओडिशा से गांजा की हर एक खेप पहुंचाने पर एक लाख रुपये मिलते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि गांजा को भूषा और सब्जी में छिपा कर लाते थे। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि उनके दौ साथी पहले से ही  बिहार की जेल बंद हैं। जबकि नशा तस्करों के इस गिरोह के सरगना मोहम्मद आलम की पत्नी और साली हैं। मथुरा पुलिस के सहयोग से ही यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। 

PunjabKesari

ड्रग्स माफिया के नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर दिया जाए - सीएम योगी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं, कि ड्रग्स माफिया के नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर दिया जाए।इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वही इस मामले में जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बताया कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में ड्रग्स तस्करी, अवैध शराब और हुक्का बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए 24 से 31 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसको अब 8 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static