Post Office Recruitment 2025: डाक विभाग में बिना इंटरव्यू और परीक्षा के पाएं सरकारी नौकरी, जल्दी करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 02:13 PM (IST)

लखनऊ: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, India Post GDS Recruitment 2025 के आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है। इसी दिन तक आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा। इस भर्ती में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

योग्यता:- इंडिया पोस्ट जीडीएस सरकारी नौकरी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, उसकी स्थानीय भाषा का उन्हें निपुण होना भी जरूरी है। स्थानीय भाषा को उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। कक्षा 10 हाई स्कूल गणित और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना चाहिए।

आयु सीमा:- उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भारतीय डाक जीडीएस भर्ती नियम अनुसूची जनवरी 2025 के अनुसार आयु में छूट भी आरक्षित वर्ग को दिया जाएगा।

पदों की संख्या:- पूरे देश में पदों की संख्या लगभग 21413 है। लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए 3004 पर भर्ती होगी।

चयन प्रक्रिया:-  ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगी। अधिकारी के लिए अभ्यर्थी indiapostgdsonline.gov.in पर जार कर विस्तृत जानकारी ले सकते है।

सैलरी:- इंडिया पोस्ट ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद 12,000- 29,380/- रुपये और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)/डाक सेवक के पद प्रति माह 10,000 से 24,470 रुपये वेतन मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static