Ghaziabad News: जवानी में विधवा हुई युवती तो रिश्ते में भाई से हो गया भावुक जुड़ाव, उठा लिया ऐसा कदम कि...
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 12:14 PM (IST)
गाजियाबाद, Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने युवती की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी पर झूल गया। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है।
जानिए क्या है मामला?
मामला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके के एक होटल का है। यहां मेरठ का रहना वाला हिमांशु गाजियाबाद के मोदीनगर के AB गेस्ट हाउस में आया था। यही उसने मधु नाम की युवती को भी दवाई के बहाने बुलाया हुआ था। काफी देर के बाद जब गेट नहीं खुला तो जब कर्मचारियों ने गेट तोड़ा के देखा तो वह हक्के बक्के रह गए। जहां एक तरफ बेड पर मधु का शव पड़ा था तो वही हिमांशु पंखे से लटका हुआ था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। पता चला है कि युवती जहां हापुड़ की की रहने वाली थी, वहीं लड़का हिमांशु मेरठ का रहने वाला था।
हिमांशु मधु का रिश्ते में लगता था भाई
युवती मधु की पहली शादी हिमांशु के गांव में हुई थी और वहीं से दोनों एक दूसरे के जानकर हो गए थे। हिमांशु जहां 21 साल का था और आईटीआई कर रहा था। वहीं मधु भी 21 साल की ही थी। इसके अलावा हिमांशु मधु का रिश्ते में भाई भी लगता था। मधु के पहले पति की मौत के बाद मधु की शादी मोदीनगर की गई थी। अब किस कारण से हिमांशु ने यह कदम उठाया इसकी जांच की जा रही है।
दोनों परिवारों में छाया मातम
फिलहाल इस तरह की आशंका जताई जा रही है कि मधु और हिमांशु के बीच मधु के विधवा होने के बाद भावनात्मक जुड़ाव हो गया था। लेकिन रिश्ता शायद उन दोनों के आड़े आ रहा था। इसीलिए जब हिमांशु को लगा कि वह एक नहीं हो सकते तो हिमांशु ने यह कदम उठा लिया। वहीं हिमांशु और मधु के परिवार के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।