Ghaziabad News: दीवार पर नोट चिपका कर किशोरी ने दी जान, लिखा-  ''मेरे बाद दोनों भाई नशा छोड़ देना''

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 07:53 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी ने एक आवासीय इमारत की 16वीं मंजिल पर पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसे उसने अपार्टमेंट की दीवार पर चिपकाया था। अपने नोट में मृतका ने अपने दोनों भाइयों से नशे की लत छोड़ने का आग्रह किया है। किशोरी का बड़ा भाई यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत जेल में बंद है।

दीवार पर टेप से चिपकाया गया सुसाइड नोट कर लिया गया है जब्त
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि दीवार पर टेप से चिपकाया गया सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह किशोरी की मां घर से कार्यस्थल के लिए निकली थी और उसका भाई भी घर पर नहीं था। शाम को जब किशोरी की मां घर लौटी और उसने दरवाजा खटखटाया तो कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने पड़ोसियों को सूचित किया।

मृतका के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है: एसीपी
बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस कुंडी तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। पुलिस ने किशोरी को फंदे से उतारा और उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया बल्कि यह कहा कि ''मैं आत्महत्या इसलिए कर रही हूं ताकि मेरे भाई नशा छोड़ सकें।'' एसीपी ने कहा कि मृतका के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static