गाजियाबाद में सड़क पर हंगामा: स्कूटी और कार की टक्कर के बाद महिला ने हेल्मेट से की टैक्सी ड्राइवर की पिटाई, कार के शीशे तोड़े

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 09:43 PM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): मुरादनगर में एक मामूली सड़क हादसे ने उस समय तूल पकड़ लिया जब एक महिला ने अपनी स्कूटी से टकराने वाली टैक्सी के ड्राइवर और उसकी कार पर अपना गुस्सा उतार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला हेल्मेट से ड्राइवर पर हमला करती और कार के शीशे तोड़ती नजर आ रही है।
PunjabKesari
घटना मुरादनगर की एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां एक महिला अपनी स्कूटी पर जा रही थी। इसी दौरान उसकी स्कूटी एक टैक्सी कार से हल्के से टकरा गई। मामूली टक्कर होने के बावजूद महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने तुरंत अपनी स्कूटी सड़क पर खड़ी की, हेल्मेट उतारा और टैक्सी ड्राइवर पर हमला बोल दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने हेल्मेट से ड्राइवर के सिर पर कई बार प्रहार किया। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने टैक्सी के शीशे तोड़ डाले।
PunjabKesari
आसपास मौजूद लोगों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और महिला को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला का गुस्सा इतना प्रचंड था कि वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। वीडियो में देखा गया कि टैक्सी ड्राइवर बेचारा अपनी जान बचाने के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन महिला ने उसकी एक न सुनी। आखिरकार, ड्राइवर किसी तरह वहां से खिसक गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static