Ghazipur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला समेत 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 11:40 AM (IST)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार को एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतकों के परिजन को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

PunjabKesari

बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गाजीपुर नगर के बड़ापुरा निवासी इकराम अंसारी (28) और नूरुद्दीनपुर निवासी नसीरुद्दीन उर्फ बाबू (55) मंगलवार की शाम स्नान करने के लिए चीतनाथ घाट पर थे। उसी समय गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुूरू कर दी है।

PunjabKesari

मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 4 लाख रुपए का मुआवजा
वहीं, एक अन्य घटना में शादियाबाद थाना क्षेत्र के जौलहटा निवासी सूरज राजभर (10) और जमानिया क्षेत्र के तियरी गांव की रहने वाली दुर्गा देवी (48) की मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतकों के परिजन को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static