गाजीपुर: घुस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, SDM ने दिए जांच के निर्देश... आरोपी बोला उधार दिया था पैसा
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 02:33 PM (IST)

गाजीपुर (आरिफ वारसी): जिले में शुक्रवार को एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले का संज्ञान एसडीएम कासिमाबाद वीर बहादुर यादव ने लिया है और मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार कासिमाबाद को नियुक्त किया है। इस दौरान एसडीएम ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद मीडिया में बयान जारी करेंगे।
जमीन संबंधी कार्य के लिए रिश्वत लिया
काम के बदले रिश्वत लेने का ताजा मामला गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के बहलोलपुर हल्का के लेखपाल जोखन राम का है। वो जमीन संबंधी कार्य के लिए रिश्वत ले रहा था तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लेखपाल को एक व्यक्ति पांच सौ और सौ रुपये की नोटों को मोड़ कर लेखपाल के हाथ में पकड़ाकर आगे बढ़ जाता है। इसके बाद लेखपाल एक आदमी से बातचीत में काम हो जाने की बात करते हुए रुपये गिनने लगता है। लेखपाल के रिश्वत लेने का वीडियो मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की गई है।
SDM बोले जांच रिपोर्ट आने के बाद बयान देंगे
इस बारे में एसडीएम वीर बहादुर यादव ने मीडिया को बताया कि मुझे भी एक ऐसा वीडियो मिला है। नायब तहसीलदार कासिमाबाद को जांच के लिए आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम कोई बयान दे सकते है। अगर जांच में आरोप सही निकलते है तो आरोपी लेखपाल के खिलाफ निश्चित कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ लेखपाल जोखन राम ने घूस लेने से इंकार कर दिया। उसने मीडिया को बताया कि एक आदमी ने मुझसे रुपये उधार लिये थे, वहीं पैसा उसने मुझे लौटाया था।