घोसी उपचुनाव: सपा प्रत्याशी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, डिप्टी CM ने लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 04:53 PM (IST)

लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बेटे पर एक पुलिसकर्मी को धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने कोपागंज थाने में सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पाठक ने लखनऊ में कहा, ''घोसी से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने कुर्थीजाफरपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को फोन कर धमकी दी कि तुम समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम नहीं कर रहे हो। तुम यादव समुदाय से हो। तुम्हारे पुलिस चौकी प्रभारी, जो दलित समुदाय से हैं, को मैं जूतों से पीटूंगा।'' 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (घोसी उपचुनाव में) पूरी तरह से अराजकता और गुंडागर्दी पर उतर आई है। पाठक ने कहा, "अपनी (संभावित) हार से बौखलाई समाजवादी पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा ले सकती है।" उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। पाठक का बयान घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए जोरदार प्रचार अभियान समाप्त होने से कुछ घंटे पहले आया है। इस बीच, मऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले की पुलिस ने पिछली 31 अगस्त को मिली एक ऑडियो क्लिप के आधार पर कोपागंज थाने में सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ऑडियो क्लिप में वह कथित तौर पर पुलिस कांस्टेबल योगेश कुमार यादव को धमकी दे रहे थे। 

घोसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने कहा कि कांस्टेबल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर सिंह के खिलाफ शनिवार रात को धारा 186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना), धारा 322 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) और 171सी (चुनावों पर अनुचित प्रभाव डालना) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव वर्ष 2022 में यहां से निर्वाचित दारा सिंह चौहान के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण कराया जा रहा है। चौहान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये हैं। इसके तहत आगामी पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी। भाजपा ने इस उपचुनाव में चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को टिकट दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static