4 बच्चों की अम्मा संग चढ़ा ‘इश्क’ का भूत, धराया फरार प्रेमी तो परिजनों ने की जमकर कुटाई

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 11:16 AM (IST)

मुज़फ्फरनगर:  कहते हैं कि इश्क मोहब्बत और प्यार की की दुनिया ही अलग होती है। ये न रंग-रूप देखता है पद और जात पात यहां तक की जिस पर इश्क का भूत चढ़ा हो वो समाज के कड़े से कड़े नियमों को भी ताक पर रखता है। मगर अक्सर इश्क के मुसाफिरों को राहों में मुसीबतें झेलनी पड़ती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। जहां एक युवक को 4 बच्चों की मां से प्रेम हो गया...ये इस कदर हावी हो गया कि वह महिला को लेकर फरार हो गया। फिर क्या था जब परिजनों के हत्थे वह चढ़ा तो उन्होंने उसे इस कदर कुटा की उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि मामला चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी के दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज का है। जहां गत दिनों पूर्व युवक चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी से 1 महिला 4 बच्चों की मां को लेकर फरार हुआ था। आज युवक बिरालसी में दवाई लेने जा रहा था इसी बीच युवक को महिला के परिजनों ने पकड़ कर दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज पर की पिटाई, पिटाई करने के बाद युवक को बिरालसी में अपने मकान पर लाकर दोबारा जबरदस्त पिटाई की। आगे बता दें कि इससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजन युवक को लेकर चरथावल थाने पहुंच गए व बिरालसी के आरोपी युवकों के खिलाफ दी तहरीर। घटना को लेकर परिजनों में भारी रोष व्याप्त है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static