मिर्जापुर में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवती की मौत, 6 लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 07:29 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार और डगमगपुर रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। सभी हताहत अजमेर से जियारत कर लौटे थे और ट्रेन से उतरने के बाद रेल पटरी पार कर रहे थे।       

पुलिस ने बताया कि वाराणसी जिले के कुछ लोग अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत करने गए थे। आज लौटते समय डगमगपुर और चुनार रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से उतर कर लाईन क्रास कर रहे थे। अचानक राजधानी एक्सप्रेस गुजरी जिसकी चपेट में आ जाने से सबिना सुल्ताना (23) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है जबकि रेश्मा ,कलामुद्दीन,रसीदा घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

वाराणसी के बजरडीहा निवासी बानो (45), मोहम्मद इस्तियाक (26), साहिबा सुलताना, रेशमा (45), करीमुद्दीन (50), नेहा (24) और रशीदा (24), रुदौली चुनार निवासी संतलाल सिंह यादव दरगाह अजमेर शरीफ से चादर चढ़ाकर अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। ट्रेन भोर में चुनार स्टेशन से पहले ही कुछ देर आउटर में रुक गई। यह देख सभी ट्रेन से उतर कर पैदल ही रेलवे लाइन पर चलने लगे। इसी दौरान डाउन लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस आ गई। जिसकी चपेट में आकर साहिबा सुलताना की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग रेलवे ट्रैक की गिट्टी पर गिर पड़े। ट्रेन के जाने के बाद घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग जुटे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को निकट के सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए भिजवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static