युवती के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को रंगे हाथ पकड़ा, फिर थाने में करा दी शादी

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 12:40 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के भौंरा गांव से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक और युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को लग गई। युवती के परिजन प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे। उसके बावजूद भी युवती अपने प्रेमी से छुप-छुपकर मिला करती थी। बीती रात प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई थी इस बात की जानकारी परिजनों को लग गई।  परिजनों ने प्रेमी और प्रेमिका को पकड़ लिया।  मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े को थाने लेकर पहुंची। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रेमी जोड़े की जिद के चलते दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हुए। बाद में प्रेमी जोड़े ने थाना परिसर स्थिति मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों के परिजनों ने वर वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन युवती की जिद दोनों पक्षों के लोग राजी हो गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static