फेसबुक पर मनचला ने युवती की तस्वीर की वायरल, पोस्ट में लिखा आई लव यू क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 03:08 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है उसके महिला हेल्पलाइन, महिला हेप्ल डेस्क की स्थापना कर दी है। उसके बाद भी महिलाओं पर अत्याचार, शोषण की घटनाएं सामने आ ही जाती है। ऐसा ही ताजा मामला थाना हयातनगर के इलाके से सामने आया है। जहां पर एक मनचले युवक ने युवती की फोटो खींचकर और अश्लील बातें लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया। आरोपी ने पोस्ट में लिखा आई लव यू क्या तुम मुझसे शादी करोगी। आरोपी के पोस्ट को देखते ही पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन किया बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया आरोपी की फेसबुक आईडी पर लिखकर कि मेरी जान मैं तुझ से प्यार और शादी करना चाहता हूं। जिसे वायरल कर दी उसके बाद युवती के पिता ने थाने पहुंचे और वहां पर इस मनचलों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने कहा कि आरोपी युवती के पिता को धमकी भी दी है। पीड़ित ने बताया आरोपी ने कहा कि मैं तेरी बेटी को बदनाम कर दूगा।
दरअसल, 1 दिन पहले ही इसी गांव के एक युवक ने मोबाइल पर बात ना करने पर तेजाब डालने की धमकी दी थी जिसमें तीनों खिलाफ मुकदमा दर्ज था जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी तहरीर में बताया गया कि प्रार्थी हयातनगर इलाके का है जहां मेरी नाबालिग पुत्री को पड़ोसी के घर से आ रही थी तभी रास्ते में मोहल्ले के विजयपाल नाम के लड़का मिला जिसने मोबाइल से अपनी बेटी का फोटो खींच लिया। उन्होंने कहा कि फोटो खींचने वाली बात बेटी ने मुझे बताया मैंने विजयपाल के पिता से शिकायत की तो विजय की पिता ने कहा कि यह बहुत बदनामी वाली बात है।
उन्होंने कहा कि मैं विजय से फोटो डिलीट करा दूंगा मैंने बदनामी के डर से थाने में शिकायत नहीं की और मैं बर्दाश्त करके घर बैठ गया। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई विजय ने फीस आईडी जोकि विजयपाल के नाम से है मेरी लड़की का फोटो यह लिखकर की मेरी जान मैं तुझ से प्यार और शादी करना चाहता हूं वायरल कर दी जो कि फेसबुक पर चल रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।