सहारनपुर में मंडप पर पहुंची प्रेमिका—शादी रुकवाई, फिर 40–50 बारातियों ने घेरकर पीटा! सच्चाई सामने आते ही मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:17 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के खटकाहेड़ी गांव में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक की शादी में उसकी पूर्व प्रेमिका पूनम अचानक पहुंच गई। प्रेमिका का आरोप है कि दूल्हा सुनील से उसका कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और इसी संबंध को लेकर गंगोह थाने में एक मुकदमा भी चल रहा है।

बारात में पहुंचते ही रुक गई शादी की रस्में
30 तारीख को जब सुनील की बारात खटकाहेड़ी पहुंची, उसी दौरान पूनम सीधे मंडप में पहुंच गई और दुल्हन व उसके परिवार को सुनील के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने लगी। इससे अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया और शादी की सारी रस्में रुक गईं। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।

प्रेमिका का आरोप: 40–50 लोगों ने मिलकर मुझ पर किया जानलेवा हमला
पूनम का कहना है कि जब उसने सच सामने रखा तो सुनील और उसके साथियों ने भीड़ इकट्ठी कर दी। उसके आरोप के मुताबिक, 40–50 बारातियों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, उसे अर्धनग्न कर दिया गया, हमला जान से मारने के इरादे से किया गया।

बीच-बचाव करने आई महिला पर भी हमला
जब समाजसेवी सोनू शर्मा पूनम को बचाने पहुंचीं, तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। सोनू की जेब से 16,000 रुपए लूट लिए गए, उनका मोबाइल भी छीन लिया गया।

दूल्हे के और लोग भी बुलाए गए?
पूनम का आरोप यह भी है कि सुनील ने अपने जानकार डॉ. अनुज, अंकित और मुकेश को फोन करके बुलाया, और उनके इशारे पर ही पूरी मारपीट हुई।

मुकदमा दर्ज, मेडिकल कराया गया
पूनम की तहरीर पर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पूनम और सोनू शर्मा का मेडिकल कराया गया, शादी की रस्में अभी रोक दी गई हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने वीडियो वायरल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि शादी में प्रेमिका पहुंचकर शादी रुकवाने लगी, बारातियों ने उसके साथ मारपीट की, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। गांव में यह मामला अब चर्चा और दहशत का बड़ा कारण बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static