Global Investors Summit 2023: बहराइच बनेगा विकास का मॉडल, 69 उद्यमियों ने 1750.96 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर लगाई मुहर

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 04:43 PM (IST)

Bahraich News (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 10-12 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत आकांक्षात्मक जिला बहराइच (Bahraich) के चहलारी घाट रोड स्थित लेजर रिजॉर्ट में शुक्रवार को एक दिवसीय निवेश एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन (Conference) में ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) माध्यम से 69 उद्यमियों ने 1750.96 करोड़ के निवेश प्रस्ताव (Offer)पर मुहर लगाई गई है। जिसमें टाटा ग्रुप की TP रिन्यूवल माइक्रोग्रेड लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 500 करोड़ के निवेश पर अपनी सहमति दी।

PunjabKesari

सम्मेलन का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र की ओर से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर एवं उद्योग व्यापार मंडल बहराइच के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। सम्मेलन को 5 सेशन में विभाजित किया गया था, जिसमें PPT के माध्यम से उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार की विभिन्न सेक्टर की नई पॉलिसियों के बारे में विस्तार से बताया गया। सेशन के तहत विभिन्न सेक्टर की पॉलिसियों में उद्यमियों की सहूलियत, उद्योग के विकास की योजनाओं पर विस्तार से बताया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें उद्यमियों ने अपनी समस्याएं और संशय को स्पष्ट किया। इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद कैसरगंज, सांसद बहराइच एवं विधायक ने दीप प्रज्जवलन कर की। इस दौरान देवी पाटन मंडल के कमिश्नर MP अग्रवाल, बहराइच जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, CDO कविता मीना, जिला उद्योग उपायुक्त वीरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...मजबूरी का फायदा उठाकर इस घिनौने काम में धकेली जाती थीं लड़कियां, पीड़ित युवती की आपबीती सुन पुलिस ने किया खुलासा

टाटा ग्रुप की TP रिन्यूअल माइक्रोग्रेड लिमिटेड ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा को देगी बढ़ावा  
शिखर सम्मेलन में आए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए DM डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि टाटा ग्रुप की TP रिन्यूवल माइक्रोग्रेड लिमिटेड द्वारा देवी पाटन मंडल में 500 करोड़, कृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडर्स द्वारा 195 करोड़, वेयर हाउस एण्ड कोल्ड स्टोरेज हेतु मलानी एग्रो फूड्स प्रोडक्ट प्रा.लि. द्वारा 5 करोड़, राइस मिल यूनिट हेतु श्याम सखा फूड एण्ड बेवरेज्स प्रा.लि. 20 करोड़, देवीपाटन एग्रो प्रा.लि. द्वारा 13 करोड़, मेसर्स तौफीक एग्रो फूड्स प्रा.लि. द्वारा 4.21 करोड़, ए.आर. बालाजी द्वारा फूड्स प्रा.लि. द्वारा 10 करोड़, गोयल इण्डस्ट्रीज़ व शिवम इण्डस्ट्रीज़ द्वारा 15-15 करोड़, जय भगवती राईस मिल, वर्मा ट्रेडर्स व श्रीराम ट्रेडर्स द्वारा 2-2 करोड़, श्री श्याम इण्डस्ट्रीज़ द्वारा 3 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

PunjabKesari

69 उद्यमियों ने 1750.96 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर लगाई मुहर
 इसी प्रकार फ्लोर मिल एण्ड दाल मिल यूनिट हेतु राधा मोहन दीपक फूड प्रा.लि. 20 करोड़, आटा प्लान्ट हेतु कृष्ण कुमार द्वारा 2 करोड़, प्रमोद कुमार सिंह द्वारा मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ सिमेन्ट बाउण्ड्री वाल हेतु 2 करोड़ तथा गुड़ प्लान्ट हेतु 10 करोड़, श्रीश्याम जी फ्लाई एैश ब्रिक उद्योग द्वारा सभी प्रकार के फ्लाई एैश इण्टरलाकिंग ब्रिक्स यूनिट हेतु 5 करोड़, टी.एम.टी. रिंग यूनिट हेतु 4 करोड़, कैटल फीड यूनिट तथा सभी प्रकार सीड्स निर्माण यूनिट हेतु 5-5 करोड़, श्री निशा इण्टरप्राइजेज़ द्वारा बारबेड वायर यूनिट हेतु 1 करोड़, केन क्रशिंग यूनिट हेतु पारले बिस्क्टि प्रा.लि. 15 करोड़, मस्टर्ड साल्वेन्ट एण्ड राइस ब्राण्ड रिफाइनरी प्लान्ट हेतु अरोहुल इण्टरप्राइजेज़ द्वारा 50 करोड़, आक्सीज़न गैस रिफ्यूलिंग प्लान्ट हेतु कन्हैया इण्डस्ट्रीज़ द्वारा 3.5 करोड़ समेत 69 फर्मों ने 1750.96 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...Road Accident: घने कोहरे की वजह से डिवाइडर से टकराई टूरिस्ट बस, चालक सहित 4 घायल

निवेश एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में पहुंचे ये उद्यमी
सम्मेलन में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर बहराइच अनुपमा जायसवाल, विधायक बलहा सरोज सोनकर, MLC बहराइच डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह आदि मौजूद रहें। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता IAS आयुक्त देवी पाटन मंडल MP अग्रवाल ने की। इस दौरान जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग देवीपाटन मंडल HP सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static