UP में देवी-देवता भी नहीं सुरक्षित! गोंडा में प्राचीन संतोषी माता मंदिर से पांच मुकुट चोरी

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 11:56 AM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहे पर स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में विराजमान देवी देवताओं के चांदी के पांच मुकुट सोमवार को चोरी हो गये। पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

PunjabKesari
मंदिर के बाहर फूलों की दुकान चलाने वाले चौकीदार मोहित सैनी ने कहा कि प्रतिदिन की तरह सुबह मंदिर का दरवाजा खोला तो माँ दुर्गा, काली, लक्ष्मी, हनुमान व सरस्वती जी की मूर्तियों के चांदी के मुकुट गायब मिलने पर अवाक रह गया। सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पुजारी लल्लू व व्यवस्थापक भूपेंद्र आर्य को दी गई। आर्य की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है। घटना से आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों में रोष है। 

वहीं मौके पर सीओ सिटी व स्वाट टीम ने भी पंहुचकर जांच पड़ताल की। आसपास के दुकान व मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर चोरों की शिनाख्त हेतु पुलिस टीमें लगाई गई हैं। दयानंद नगर के सभासद प्रतिनिधि आशीष मोदनवाल ने शीघ्र खुलासे की मांग की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static