अवैध कब्जे पर चला CM योगी का बुलडोजर, सिंचाई विभाग की 6 एकड़ जमीन मुक्त
punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 03:35 PM (IST)

दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे को लेकर सख्त है इसी क्रम दिल्ली में आप विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। इस पर योगी सरकार ने अपने चुनावी शपथ के मुताबिक ‘ऑपरेशन नेस्ताबूत’अभियान के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बारे में पत्र के माध्यम से सूचित किया था। इस पर दिल्ली सरकार ने इस तुरंत कार्रवाई के निर्देश देते हुए सिंचाई विभाग को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया दिया है।
बता दें कि मामला सिंचाई विभाग की अवैध जमीन पर अतिक्रमण कर आप विधायक ने फर्जी तरीके से 6 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिस पर सीएम योगी ने पत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार से अनुरोध किया था यह जमीन उत्तर प्रदेश सरकार की है। इसे खाली कराई जाए इस पर दिल्ली सीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया दिया है। आरोप है कि यूपी सरकार की इस जमीन पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने रोहिंग्या मुसलमानों को बसाया था। 6 एकड़ की इस जमीन की कीमत अरबों में बताई जा रही है। फिलहाल इस जमीन को प्रशासन ने इसे करा दिया है।