Gonda News: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 आरोपियों पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 01:51 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda News) के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की करीब 37 वर्ष की महिला के साथ पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें....
- Arshad Madani का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस 70 साल पहले बजरंग दल पर बैन लगा देती तो मुल्क बर्बाद न होता
- Deoria Accident: सड़क हादसे में हुई जनहानि पर CM योगी ने जताया गहरा दुख, परिजनों के प्रति की संवेदना व्यक्त
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से मिलकर शिकायत की थी। शिकायत में उसने कहा कि 15 मार्च 2023 की शाम तकरीबन सात बजे जब वह अपने पोल्ट्री फार्म गई थी, तभी तिर्रे मनोरमा गांव के निवासी, पूर्व प्रधान अमर सिंह अपने साथियों दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह और नकुल सिंह के साथ वहां आए, चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा उसे धमकाया।
ये भी पढ़ें....
- Banda News: बारात लेकर वापस लौट रही बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत...3 घायल
- मीट दुकानदार की घिनौनी करतूत: चौथी क्लास की बच्ची से करता था रेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात
पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 आरोपियों पर मामला दर्ज
सीओ ने बताया कि डीआईजी ने प्रकरण में अभियोग दर्ज कर विवेचना का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में रविवार की देर शाम स्थानीय थाने पर सभी चार आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व धमकी संबंधी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए विवेचना की जाएगी।