खुशखबरी! UP में बिजली उपभोक्ताओं का 100% ब्याज होगा माफ

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 04:25 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली उपभोक्ताओं के लिए विद्युत निगम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू किया गया है। इस योजना के अर्न्तगत उपभोक्ताओं का 100 फीसदी ब्याज माफ किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि बिजली उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू किया गया। कोविड-19 को देखते हुए इस योजना को सभी विद्युत निगमों में लागू किया जा रहा है।

योजानांतर्गत शहरी ग्रामीण, औद्योगिक व निजी नलकूपों के उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। इसमें पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को पहले मूलधन का 30 प्रतिशत जमा करना होगा। इस योजना मे योजानांतर्गत शहरी व ग्रामीण (एलएमवी-दो), निजी संस्थान (एलएमवी-4) औद्योगिक (एलएमवी-6) श्रेणी के उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। योजना के तहत पंजीकरण कराकर 28 फरवरी तक भुगतान किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static