खुशखबरी: कोरोना काल में स्थगित UPPCS 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 10:18 PM (IST)

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही यूपी लोक सेवा आयोग ने भी अपना सत्र पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में लोकसेवा आयोग ने अब अपनी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके तहत यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा अब 24 अक्टूबर को निर्धारित कर दी गई है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को कुल 14 परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी हैं। इसके तहत अब पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। इसी प्रकार अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक कराई जाएंगी। कोरोना गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए आयोग ने पीसीएस सहित कई परीक्षाएं स्थगित कर दिया था, इसलिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करना पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static