Good news: पर्यटक अब शनिवार को भी कर सकेंगे दीदार-ए-ताज

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 09:42 AM (IST)

आगरा:  उत्तर प्रदेश में कोरोना सरकार द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत लागू की गई दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म कर अब उसे एक दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे आगरा में शनिवार को भी पर्यटकों के दीदार के लिए ताजमहल खुलेगा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में साप्ताहिक लॉकडाउन शनिवार-रविवार का था, जिसे अब प्रदेश सरकार ने केवल रविवार का कर दिया है। इसके साथ ही अब पर्यटक शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश पर अब शनिवार का लॉकडाउन खत्‍म कर दिया गया है। अब सिर्फ रविवार को बाजार बंद रहेंगे। प्रदेश के अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने इस सम्‍बन्‍ध में जानकारी दी। गृह विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रदेश में सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लोग सामान्‍य रूप से आवाजाही कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static