मालगाड़ी दुर्घटना: दूसरे दिन भी दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित, आज तेजस समेत 6 ट्रेनें हैं रद्द, बाकी डायवर्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 11:22 AM (IST)

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी के बेपटरी होने से अति व्यस्त दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग बाधित हो गया। हादसे के चलते एक ट्रेन को निरस्त कर दिया गया जबकि 21 को बदले हुये रूट से चलाया जा रहा है। करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मरम्मत कार्य जारी है।
PunjabKesari
रेलवे विभाग ने 48 घंटे बाद ही दिल्ली-हावड़ा ट्रैक को बहाल करने की बात कही है। उनका कहना है कि शनिवार देर रात ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से तेजस एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें आज रद्द कर दी गई हैं। बता दें, दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर हादसे का बाद से 27 ट्रेनों का रूट बदला जा चुका है। वहीं, 6 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं।
PunjabKesari
कानपुर जा रही तेज रफ्तार मालगाड़ी अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के समानांतर बने डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर ट्रैक पर डिरेल हो गई और कई वैगन पलट गए।
PunjabKesari
इससे करीब 100 मीटर तक डीएफसी ट्रैक उखड़ गया है और वैगन आपस में भिड़ने के बाद उछलकर नई दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आ गिरे। इससे नई दिल्ली हावड़ा अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है।
PunjabKesari
मालगाड़ी के चालक ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया तो मालगाड़ी के वैगन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई और देखते ही देखते डिरेल हुई मालगाड़ी से तीन वैगन बगल में दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे और वही पांच दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।
PunjabKesari
हादसे की जानकारी होते ही नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया और वही मौके पर जीआरपी पुलिस के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए हैं।
PunjabKesari
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि गाड़ी सं -2180/2179 आगरा- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है जबकि गाड़ी सं 04411 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी जबकि गाड़ी सं 02871 मगध एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज- फरुर्खाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।
PunjabKesari
गाड़ी सं 02313 सियालदा नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं 02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज फरुर्खाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।
PunjabKesari
गाड़ी सं 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस,गाड़ी सं 02423 डिब्रूगढ़ -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी सं 02453 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस,गाड़ी सं -02823 भुबनेश्वर- नई दिल्ली एक्सप्रेस,गाड़ी सं -02287 सियालदह - बीकानेर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं 02315 कोलकता - उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फरुर्खाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी।
PunjabKesari
गाड़ी सं 02583 हटिया - आनंद विहार एक्सप्रेस,गाड़ी सं -02942 आसनसोल - भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी। अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं -02815 पुरी - आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ -मुरादाबाद के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं 05483 अलीपुर द्वार-दिल्ली एक्सप्रेस, गाड़ी सं -02311 हावड़ा - कालका अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ -मुरादाबाद - दिल्ली के रास्ते चलेगी।        
PunjabKesari
गाड़ी सं -04218 चंडी गढ़ - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फरुर्खाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी। गाड़ी सं -05956 दिल्ली - कामख्या एक्सप्रेस,गाड़ी सं -04038 दिल्ली - कामख्या एक्सप्रेस इटावा-ग्वालियर-झांसी -प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी। गाड़ी सं -02452 नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं -03484 दिल्ली - मालदा टाउन एक्सप्रेस और गाड़ी सं -02876 आनंद विहार -पुरी एक्सप्रेस इटावा-मैनपुरी-फरुर्खाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static