नौतनवां रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोकना पड़ा
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 04:10 PM (IST)

महराजगंज: पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नौतनवां रेल खंड पर नौतनवां रेलवे स्टेशन के शंटिंग प्वाइंट पर एक मालगाड़ी की एक बोगी रेल पटरी से उतर गई जिससे दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोकना पड़ा।
अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विशाखापट्टनम से एक मालगाड़ी यूरिया लेकर शुक्रवार रात 8.40 बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। प्लेटफार्म नंबर चार पर ले जाने के लिए शंटिंग के दौरान क्रास ओवर के पास एक बोगी पटरी से उतर गई जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया । बोगी में कुल 1200 बोरी यूरिया भरा हुआ था, जिसे नीचे उतारा गया ।
देर रात नौतनवां आने वाली दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोक दिया गया । उसे शनिवार को सुबह कोचिंग रैक बनाकर नौतनवां लाया गया। जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर स्टेशन से तत्काल बचाव यान (एआरटी) घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया है। इस रेलखंड पर अभी रेल यातायात पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। यात्रियों को स्टेशन के आऊटर पर ही उतारना पड़ा ।