कपड़े के शोरूम में अचानक लगी भीषण आग, ढाई करोड़ रुपए की कीमत का माल जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 09:07 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृन्दावन शहर में सुबह कपड़े के एक 3 मंजिला शोरूम में आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए की कीमत का माल जल गया। आग की चपेट में आकर वहां खड़ीं 2 बाइक भी पूरी तरह जल गईं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि वृन्दावन के अनाज मंडी स्थित कपड़े के तीन मंजिला शो रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही 2 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं। भीषण आग पर काबू पाने में कई घंटे का समय लगा। अनुमान है कि करीब ढाई करोड़ रुपए की कीमत का माल जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शोरूम के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है।