Sridevi Birth Anniversary : गूगल ने श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर खूबसूरत डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 01:56 PM (IST)

यूपी डेस्क: गूगल ने श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि देते हुए उनका खूबसूरत डूडल बनाया है। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। गूगल ने श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

PunjabKesari

गूगल ने डूडल के जरिए दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
दरअसल गूगल ने श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होमपेज पर श्रीदेवी का एक खूबसूरत चित्रण बनाकर उन्हें याद किया है। श्रीदेवी का मूल नाम श्रीयम्मा यंगर था। उनका जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था।

PunjabKesari

श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में की थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत
श्रीदेवी ने अपने सिने करियर की शुरुआत महज 4 वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी। वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया।

PunjabKesari

बतौर अभिनेत्री जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची' से की। श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी। होटल रूम के बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static