यूपीः श्रद्धा के साथ मनाया गया गोपाष्टमी, लोगों ने की गाय की आराधना

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 05:47 PM (IST)

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में रविवार को गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे,स्थानीय सांसद आर के सिंह पटेल एवं लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय समेत तमाम लोगों ने गौ की पूजा अर्चना की और भोग प्रसाद लगाया।

चित्रकूट बांदा सांसद आर के सिंह पटेल ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार में गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा से पुण्यफल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन पूरे मन से गौ-माता की आराधना करने से हर मनोकामना पूरी होती है। जिला अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि गो का सम्मान करें और उससे अन्ना न छोड़ें उनसे दूध लेते हैं तो उनकी सेवा करने का दायित्व भी अपना होता है। चित्रकूट में तमाम मंदिरों में गांव की पूजा एवं भंडारे की व्यवस्था की गई थी जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भी पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static