गोरखपुर: पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 01:40 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश का एक साथी वहां से भागने में सफल रहा।

जानकारी मुताबिक एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता मुखबिर की सूचना पर उरुवा रोड पर शाहपुर गांव के पास कोटवा रोड पर क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर 2 युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शरु कर दी।

पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलानी शुरु कर दी। जिसमें एक गोली बांसगांव थाने के हिस्ट्रीशीटर उदयवीर यादव को लगी। गोली बदमाश के पैर में लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का एक साथी भागने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static