गोरखपुर: भाजपा नेता के पुत्र-पुत्री ने किया सुसाइड, बहन ने खाया जहर तो भाई ने लगाई फांसी
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 08:13 PM (IST)

गोरखपुर: खजनी थाने के चौकी महुआडाबर के ग्राम रामपुर मलौली निवासी भाजापा नेता तथा दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे वर्तमान में भाजापा के जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य की 23 वर्षीया लड़की पूनम जो बीएससी करने के बाद एलएलबी कर रही थी ने जहर खा लिया। उसके साथ ही 18 वर्षीय पुत्र शनि जो इस वर्ष इंटर पास कर बी.ए. में नामांकन कराया था, अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
इस संबंध में मृतक की बहन पूजा ने बताया कि मेरी मां ने दीदी को मुझसे पुराने घर से दीदी को बुलाने के लिए भेजा। जब मैं पुराने घर पर पहुंची तो घर का फाटक खुला था और भाई सन्नी दुपट्टे से लटकता मिला और दीदी पूनम जमीन पर लेटी हुई मिली। यह देखकर मैं डर गई और दौड़ कर नये घर पर मौजूद पापा, मम्मी, चाचा, चाची को बताया। सभी लोग दौड़े हुए पुराने घर पर आये और दुपट्टे की गांठ खोलने लगे। गांठ नहीं खुली तो पापा ने तेज धार हथियार से दुपट्टे को काटकर भाई को नीचे उतारा और दोनों को तत्काल वाहन से जिला चिकित्सालय ले गये जहां डाक्टरों ने दोनों भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया। छोटेलाल मौर्य के तीन लड़की तथा दो लड़के थे जो क्रमशः मृतिका पूनम 23, पूजा 22, प्रिती 20, मृतक सन्नी 18 तथा रबी 16 है।
जिला चिकित्सालय पर उपस्थित परिजनों के अनुसार शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु शव भेजा गया है। घटना की जानकारी होने जिला चिकित्सालय पर विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष व तमाम भाजापा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं का हूजूम लग गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए। हालांकि कोई भी अधिकारी और परिवार से संबंधित लोग कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं । वहीं गांव में एक थ्योरी यह भी चल रही है कि भाई-बहन में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ। जिसमें भाई ने बहन को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद बहन गांव में बने दूसरे पुराने घर में जाकर जहर खा लिया। जिसके बाद भाई डर गया और उसने भी फांसी लगा ली।