बारिश से जलमग्न हुआ गोरखपुर, अस्त व्यस्त जनजीवन खोखले इंतजामों की खोल रहा पोल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 02:31 PM (IST)

गोरखपुरः कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार को राहत मिली लेकिन यह राहत ने लोगों को और मुश्किल में डाल दिया है। मामला गोरखपुर का है। यहां मानसून से पहले की बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं। बारिश की वजह से दुकानों में रखा सामान भी खराब हो गया है। इस 2 से 3 घंटे की बारिश ने सफाई के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है। 

बता दें कि मेडिकल कॉलेज रोड, अली नगर, बेतियाहाता, पुरदिलपुर, गोरखपुर देवरिया बाईपास रोड, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टेशन रोड सहित अनेक स्थानों पर बाढ़ जैसा माहौल हो गया है। पानी लोगों को घरों में घुस रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अधिकारियों को सही तरह से कार्य करने के सख्ती से निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके अधिकारी लापरवाहियां कर रहे हैं। अब नालों की सफाई में लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static