गोरखपुर में टीचर की हैवानियत: तीसरी कक्षा के छात्र को दौड़ाकर पीटा, दांत तोड़ा… घर ले जाकर फिर की पिटाई
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 02:11 AM (IST)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। तीसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को एक शिक्षक ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। मामूली सी बात पर गुस्साए टीचर ने बच्चे को पहले सड़क पर दौड़ाकर पीटा, फिर घर ले जाकर लात-घूंसों से मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्रिकेट बॉल को लेकर हुआ झगड़ा, फिर भड़का टीचर
मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर का है। जानकारी के मुताबिक, 21 अक्टूबर को तीसरी कक्षा का छात्र सूर्यांश अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इस दौरान नाली में पड़ी एक क्रिकेट बॉल को उसने निकाल लिया। इसी बात पर पड़ोस के एक बच्चे से कहासुनी हो गई। उसी बच्चे का पिता, जो कि बिहार के एक स्कूल में टीचर है, गुस्से में वहां पहुंचा और सूर्यांश को पकड़ लिया। जब वह भागने लगा, तो शिक्षक ने उसे दौड़ाकर सड़क पर गिराया और पीटना शुरू कर दिया।
घर ले जाकर भी की मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी शिक्षक का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उसने बच्चे की गर्दन पकड़कर थप्पड़ मारे और फिर उसे अपने घर ले जाकर बंद कर दिया। अंदर ले जाकर उसने लात-घूंसों और थप्पड़ों से बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान बच्चे का एक दांत टूट गया और हाथ-पैर व कान में गंभीर चोटें आईं। करीब 30 मिनट बाद सूर्यांश किसी तरह आरोपी के घर से भागकर बाहर निकला और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि, “पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे का मेडिकल कराया गया है और जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।”
इलाके में आक्रोश, आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे को इतनी निर्दयता से मारना अमानवीय कृत्य है। परिवार और पड़ोसी आरोपी टीचर की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

