गरीबों के लिए सरकार ने बनाए थे 143 फ्लैट, फर्जी चौकीदार ने दे दिए किराए पर

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 02:42 PM (IST)

मथुरा: सरकार ने गरीबों के लिए 143 फ्लैट बनाए थे जो फर्जी चौकीदार की तरफ से किराए पर देने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कोसीकलां के गांव अजीजपुर में सरकार ने गरीबों के लिए आवास बनवाए थे।

जांच करने पहुंचे डूडा परियोजना निदेशक सतीश कुमार सिंह ने फ्लैटों में रह रहे लोगों से पूछा तो सभी ने फ्लैट किराए पर लेने की बात कही। लोगों ने बताया कि चौकीदार ने एक-एक साल का एडवांस तक ले रखा है। इसके लिए किसी से 30,000 तो किसी से 50,000 रुपए तक लिए गए थे।

डूडा अधिकारियों की जांच में मामला सामने आने के बाद बुधवार को एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने भी मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने डूडा अधिकारियों को फर्जी चौकीदार कर्ण सिंह के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने और अवैध रूप से रह रहे लोगों से फ्लैट खाली कराने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static