आसमानी कहर से ढहा सरकारी स्कूल, होते-होते टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 03:05 PM (IST)

उन्नावः कई दिनों से लगतार बरस रही आसमानी आफत बारिश से जहां मकान ताश के पत्तों की तरह जमीदोज हो रहे हैं। वहीं इसमें बसने वाली कई जिंदगियां भी काल के गाल में असमय समाई जा रही है और तो और सरकारी अमला कान में रुई ठूस के बैठ किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

देवारा गांव में हुई जहां एक प्राथमिक स्कूल की आधी छत व दीवार भरभरा के गिर जाती है। गनीमत रही कि छुट्टी होने के कारण उस वक्त कोई बच्चा स्कूल में नहीं था नहीं तो प्रदेश व जनपद को एक बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ सकता था।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये स्कूल 4 से 5 साल पहले बना था और पैसे के खेल के चलते घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल हुई थी और अगर स्कूल खुला होता तो एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस संबंध में जब डीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया की भारी बरसात के चलते ये घटना हुई है। बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। जल्द ही निमार्ण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static