यूपी में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा, पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रुपये देगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 07:27 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह तय किया गया है। इसके पहले ही सरकार ने 17 मई तक कोरोना  कर्फ्यू बढ़ाया था। उत्तर प्रदेश योगी सरकार पंजीकृत पटरी दुकानदारों को एक हजार रुपये मासिक देने का भी ऐलान किया है।

बता दें कि प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 12,547 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्‍य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12,547 नये मामले सामने आये हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नये मामले सामने आये थे। 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मामलों के सापेक्ष शनिवार को यह संख्या 1,77,643 हो गई है। लॉकडाउन को बढ़ा कर कोरोना पर काबू पाने का प्रयास कर रही जिसे देखते हुए एक बार फिर 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static