राज्यपाल आनंदीबेन ने किया सचेंडी थाने का निरीक्षण, लगाए वृक्ष

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 06:14 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार को कानुपर जिले के सचेंडी थाने का निरीक्षण किया और थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्यपाल ने यहां सचेंडी थाने का निरीक्षण किया। उसके बाद परिषदीय स्कूल के बच्चों से मुलाकात की। बच्चियों से छेड़छाड़, एंटीरोमियो के विषय मे पूछा। बच्चियों ने राज्यपाल को बताया कि छेड़छाड़ आदि की शिकायत पर 100 नम्बर पुलिस शीघ्र ही मौके पर पहुंचती है।

पटेल ने बच्चों से कहा कि जो भी आज आपने अपने यहां देखा उसके विषय में एक निबन्ध लिखे और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर उनको पुलिस विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रशस्ति पत्र देने की जिम्मेदारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी।

उन्होंने बच्चों से कहा कि पुलिस थाने के विषय में जो भी जानकारी आप को यहां मिली है उसे अपनी कक्षा में सभी बच्चों को भी बताना है। अपने घर वालों को भी जागरूक करना है। थाना सचेंडी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ एडीजी, मंडलायुक्त ,आईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी, समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static