राज्यपाल आनंदीबेन ने PM मोदी के जन्मदिन पर 81 श्रमिकों को थाली का सेट किया भेंट

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 10:09 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर उल्लेखनीय योगदान देने वाले 81 श्रमिकों को प्रोत्साहन स्वरूप 6 थालियों का एक-एक सेट भेंट किया। थालियां एक लाख 21 हजार 500 रूपए में खरीदी गईं। इसके अलावा राज्यपाल ने राजभवन (Raj Bhavan) उद्यान के 18 श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Life Insurance Scheme) के तहत बीमा कराकर उन्हें प्रमाण-पत्र दिया, जिसमें श्यामलली, रामकली, जग्गो, कृष्णावती, प्रभुदेई, मालती, रामकली , धनीराम, राजू, विशन, रमेश कुमार यादव, अर्जुन यादव, लक्ष्मी, रोहित यादव, अरूण कुमार वर्मा, रूपेश, रंजीत सिंह तथा कल्लू राजपूत हैं। बीमा की धनराशि का भुगतान भी राजभवन ने किया। 

उन्होंने इन श्रमिकों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ गोल्डेन कार्ड की व्यवस्था किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया। राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में श्रमिकों से कहा कि थाली का जो सेट उन्हें दिया गया है, उसका प्रयोग वे स्वयं अपने परिवार के खाने के लिए ही करेंगे न कि किसी अन्य व्यक्ति को उपहार में भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्यान के श्रमिकों द्वारा प्रदर्शनी में अथक परिश्रम किये जाने के परिणामस्वरूप ही विभिन्न श्रेणियों में राजभवन उद्यान को कुल 112 पुरस्कार प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त होने के कारण ही प्रदर्शनी की सर्वश्रेष्ठ ट्राफी राजभवन उद्यान को प्राप्त हुई, जो सभी के लिए गौरव की बात है। आज ही राज्यपाल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राजभवन के अधिकारियों द्वारा क्षय रोग से पीड़ित 71 बच्चों को गोद लिया गया तथा प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा पर्यावरण सुधार की द्दष्टि से 7100 से अधिक पीपल के वृक्ष रोपित किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static