मोबाइल रिचार्ज के पैसे ना देने पर नाती बना हत्यारा, गला दबाकर कर दी दादी की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 04:30 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैडरा गांव में मोबाइल रिचार्ज के लिए रुपये न देने पर नाती ने राक्षस का रूप धारण कर लिया और अपनी ही सगी दादी की अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। 2 अप्रैल को हुई इस हत्या को नाती द्वारा हार्ट अटैक से दादी की मृत्यु होना बताया गया जिसके बाद परिजनों ने वृद्धा का अंतिम संस्कार भी कर दिया। अब पुलिस ने विवेचना के बाद घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाती युवक व उसके दोस्त को हत्या के आरोपों में जेल भेजा है।

इस बाबत डीएसपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि एक नाती के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी दादी की हत्या की गई और घर  वालों को पता भी नहीं लगने दिया। जब सूत्रों से जानकारी हुई तो पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जानकारी मिलने पर बताया गया दादी के द्वारा आरोपी नाती की फोन संबंधी डिमांड पूरी नहीं होने पर आरोपी ने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static