Greater Noida News: शिव नादर यूनिवर्सिटी में युवक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया...मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 06:45 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा, Greater Noida: दिल्ली से सटे नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शिव नादर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा को एक छात्र ने गोली मारकर पहले मौत के घाट उतारा गया। जिसके बाद छात्रा को गोली मारने वाले छात्र ने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर मौत हो गई है। घटना से यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही दादरी कोतवाली में हड़कंप मच गया। वहीं आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना गुरुवार दोपहर की है। ग्रेटर नोएडा के दादरी में शिव नादर यूनिवर्सिटी है, जहां पर एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली लड़की को गोली मार दी। छात्र ने छात्रा के सीने में गोली मारी थी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।

PunjabKesari

उसके बाद छात्र ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया। आनन-फानन घायल छात्रा को घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पता चला कि अनुज ने हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली और उसकी भी मौत हो गई।
PunjabKesari
इस सनसनीखेज वारदात के बाद यूनिवर्सिटी ने दोनों के परिजनों को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि छात्र और छात्रा एक दूसरे के अच्छे मित्र थे, जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था। छात्रा कानपुर की रहने वाली थी जबकि छात्र अमरोहा का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static