बच्चे पर सांड ने किया हमला तो युवक बना उसकी ढाल, बेरहमी से कुचलने लगा जानवर — CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:38 PM (IST)

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर बीटा-1 में आवारा पशुओं का आतंक एक बार फिर सामने आया है। इस बार एक सांड के हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि एक छोटा बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, घायल युवक बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक सांड ने 5 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा बुरी तरह डर गया और गिर पड़ा। यह देखकर युवक तुरंत बच्चे की मदद के लिए दौड़ा और उसे बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गया। लेकिन तभी सांड ने युवक पर हमला करना शुरू कर दिया। सांड ने उसे जमीन पर गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया। ये भयावह घटना पास में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

आसपास के लोगों ने बचाई जान
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को वहां से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने किसी तरह शोर मचाकर सांड को भगाया। हालांकि, तब तक युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था।

युवक की हालत नाजुक
घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पिता ने बताया कि उसके पसलियों में कई जगह फ्रैक्चर हो गया है, अंदरूनी चोटें और ब्लीडिंग भी हो रही है। मांसपेशियां भी फट गई हैं। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत काफी गंभीर है।

लोगों का फूटा गुस्सा, प्राधिकरण पर लगाए आरोप
घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा पशुओं की समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इलाके से आवारा पशुओं को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static